अभी लीग से बाहर नहीं हुए हैं श्रेयस अय्यर, KKR के हेड कोच ने फिटनेस पर बड़ा खुलासा
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन की शुरुआत से पहले ही कई टीमों को चोटिल खिलाड़ियों की वजह से झटका लगा है. सीजन के आगाज से पहले अब तक करीब एक दर्जन खिलाड़ी चोटिल होकर टूर्नामेंट के पहले या फिर पूरे दौर से बाहर हो गये हैं. चोटिल खिलाड़ियों की इस लिस्ट में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर भी शामिल हैं जिनकी गैरमौजूदगी में केकेआर ने टीम की कमान नितीश राणा को सौंप दी है।
जैसे ही केकेआर के मैनेजमेंट ने नितीश राणा को टीम की कमान सौंपी उसके बाद से ही यह अंदाजा लगाया जाने लगा कि शायद श्रेयस अय्यर इस सीजन फिर से वापसी न कर सकें. इससे पहले 2021 में भी श्रेयस अय्यर चोटिल होने की वजह से आईपीएल से बाहर हो गये थे और दिल्ली कैपिटल्स ने उनकी जगह पंत को कप्तानी सौंपी थी. हालांकि कोरोना वायरस के चलते इस सीजन के आईपीएल को यूएई में शिफ्ट करना पड़ा और बचा हुई सीजन सितंबर में खेला गया. तब अय्यर ने फिट होकर टीम में वापसी जरूर की लेकिन उन्हें कप्तानी वापस नहीं मिल सकी।
इस बीच कोलकाता नाइट राइडर्स के हेड कोच चंद्रकांत पंडित ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि अय्यर अभी भी आईपीएल के दूसरे हिस्से में वापसी कर सकते हैं और अगर वो वापसी करते हैं तो टीम में इसका खासा प्रभाव पड़ेगा. उल्लेखनीय है कि पीठ की इंजरी के चलते श्रेयस अय्यर फिलहाल एनसीए में रिहैब कर रहे हैं।
केकेआर के नये हेड कोच चंद्रकांत पंडित ने कहा,’मैंने अपने जीवन में जितना भी थोड़ा क्रिकेट खेला और सिखाया है, उस दौरान मैंने कभी भी इस बात पर मुड़कर नहीं देखा कि कौन टीम के लिये उपलब्ध नहीं है. श्रेयस की गैरमौजूदगी से बड़ा अंतर रहने वाला है क्योंकि वो हमारे लिये काफी अहम भूमिका निभाते हैं लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वो चोटिल हैं. हम उम्मीद कर रहे हैं कि श्रेयस अय्यर इससे उबरकर जल्दी ही वापसी करें और यह हमारी टीम के लिये काफी फायदेमंद साबित होगा।
श्रेयस अय्यर की फिटनेस की बात करें तो वो फिलहाल अपनी चोट से उबरने के लिये एनसीए के सुझाव पर सर्जरी कराने जा रहे हैं. अय्यर की रीढ़ की हड्डी की एक डिस्क थोड़ी सी उभरी हुई है और इसके चलते दांई पिंडली में दर्द हो रहा है. इसके चलते अय्यर के लिये चल पाना भी मुश्किल हो रहा है. उन्हें दर्द से उबरने के लिये हाल ही में 6 इंजेक्शन्स दिये गये थे जिसके बाद भी वो सर्जरी नहीं कराना चाह रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि अय्यर को सर्जरी से उबरने में कम से कम 6 महीने का समय लगेगा और इसकी कोई गारंटी नहीं है कि वो अक्टूबर-नवंबर में खेले जाने वाले विश्वकप की भारतीय टीम के लिये वापसी कर सकेंगे।
इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन की शुरुआत से पहले ही कई टीमों को चोटिल खिलाड़ियों की वजह से झटका लगा है. सीजन के आगाज से पहले अब तक करीब एक दर्जन खिलाड़ी चोटिल होकर टूर्नामेंट के पहले या फिर पूरे दौर से बाहर हो गये हैं. चोटिल खिलाड़ियों की इस लिस्ट में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर भी शामिल हैं जिनकी गैरमौजूदगी में केकेआर ने टीम की कमान नितीश राणा को सौंप दी है।
जैसे ही केकेआर के मैनेजमेंट ने नितीश राणा को टीम की कमान सौंपी उसके बाद से ही यह अंदाजा लगाया जाने लगा कि शायद श्रेयस अय्यर इस सीजन फिर से वापसी न कर सकें. इससे पहले 2021 में भी श्रेयस अय्यर चोटिल होने की वजह से आईपीएल से बाहर हो गये थे और दिल्ली कैपिटल्स ने उनकी जगह पंत को कप्तानी सौंपी थी. हालांकि कोरोना वायरस के चलते इस सीजन के आईपीएल को यूएई में शिफ्ट करना पड़ा और बचा हुई सीजन सितंबर में खेला गया. तब अय्यर ने फिट होकर टीम में वापसी जरूर की लेकिन उन्हें कप्तानी वापस नहीं मिल सकी।
इस बीच कोलकाता नाइट राइडर्स के हेड कोच चंद्रकांत पंडित ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि अय्यर अभी भी आईपीएल के दूसरे हिस्से में वापसी कर सकते हैं और अगर वो वापसी करते हैं तो टीम में इसका खासा प्रभाव पड़ेगा. उल्लेखनीय है कि पीठ की इंजरी के चलते श्रेयस अय्यर फिलहाल एनसीए में रिहैब कर रहे हैं।
केकेआर के नये हेड कोच चंद्रकांत पंडित ने कहा,’मैंने अपने जीवन में जितना भी थोड़ा क्रिकेट खेला और सिखाया है, उस दौरान मैंने कभी भी इस बात पर मुड़कर नहीं देखा कि कौन टीम के लिये उपलब्ध नहीं है. श्रेयस की गैरमौजूदगी से बड़ा अंतर रहने वाला है क्योंकि वो हमारे लिये काफी अहम भूमिका निभाते हैं लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वो चोटिल हैं. हम उम्मीद कर रहे हैं कि श्रेयस अय्यर इससे उबरकर जल्दी ही वापसी करें और यह हमारी टीम के लिये काफी फायदेमंद साबित होगा।
श्रेयस अय्यर की फिटनेस की बात करें तो वो फिलहाल अपनी चोट से उबरने के लिये एनसीए के सुझाव पर सर्जरी कराने जा रहे हैं. अय्यर की रीढ़ की हड्डी की एक डिस्क थोड़ी सी उभरी हुई है और इसके चलते दांई पिंडली में दर्द हो रहा है. इसके चलते अय्यर के लिये चल पाना भी मुश्किल हो रहा है. उन्हें दर्द से उबरने के लिये हाल ही में 6 इंजेक्शन्स दिये गये थे जिसके बाद भी वो सर्जरी नहीं कराना चाह रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि अय्यर को सर्जरी से उबरने में कम से कम 6 महीने का समय लगेगा और इसकी कोई गारंटी नहीं है कि वो अक्टूबर-नवंबर में खेले जाने वाले विश्वकप की भारतीय टीम के लिये वापसी कर सकेंगे।