सहारनपुर के आरएम, प्रभारी एआरएम और अलीगढ़ के तत्कालीन एआरएम निलंबित, एमडी ने की कार्रवाई

लखनऊ। उप्र रोडवेज परिवहन निगम में भ्रष्टाचार पर जीरो टालरेंस की नीति अपनाते हुए कई अधिकारियों पर कार्रवाई की गई है। रोडवेज के प्रबंध निदेशक संजय कुमार ने क्षेत्रीय प्रबंधक सहारनपुर अनिल कुमार, अलीगढ़ के तत्कालीन सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (संचालन) विनोद कुमार शुक्ला तथा सहारनपुर डिपो के ही प्रभारी सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक एलके त्रिवेदी को निलंबित कर दिया है।

प्रबंध निदेशक के मुताबिक सहारनपुर क्षेत्र की समीक्षा में काफी खामियां पाई गईं। गहनता से जांच की गई तो कई मामले सामने आए। ऐसे में लाभ में कमी आने, भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने, अधीनस्थ अधिकारियों कर्मचारियों  पर नियंत्रण शिथिल रखने, निगम की छवि जनमानस में धूमिल करने, मार्गों पर सघन प्रभावी निरीक्षण न करने, निगम को वित्तीय क्षति पहुंचाने, आदेशों का उल्लंघन करने आदि के आरोप में सहारनपुर के क्षेत्रीय प्रबंधक को निलंबित कर दिया गया है।

इसके अलावा सहारनपुर डिपो के प्रभारी सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक को भी संचालन प्रतिफलों में सुधार के लिए प्रयास न करने, प्रतिफलों में गिरावट आने ,डीजल औसत में कमी आने, निगम को हानि पहुँचाने, प्रशासनिक नियंत्रण शिथिल रखने, डिपो की वाहन संख्या यूपी11 एजे 0301 में 12 बिना टिकट यात्री पाए जाने तथा परिचालक द्वारा यात्रियों को जाली टिकट दिए जाने, भ्रष्टाचार में संलिप्त रहने, मार्गों की सघन चेकिंग न करने, दायित्वों का निर्वहन न करने, मुख्यालय के निर्देशों की अवहेलना करने आदि के उल्लंघन में निलंबित किया गया है।

तीसरा प्रकरण अलीगढ़ का है। विधिक निर्णय के बावजूद चालक श्रीराम को ड्यूटी पर नहीं लिया गया। साथ ही अदालत के निर्देश से आला अधिकारियों को अवगत भी नहीं कराया गया। इस पर न्यायालय के समक्ष निगम की छवि धूमिल करने,  उच्च न्यायालय के निर्णय से अवगत न कराने, बिना समुचित कारण के चालक से कार्य न लेने, मनमाने ढंग से कार्य करने एवं अपने कार्यों में लापरवाही शिथिलता बरतने, मुख्यालय के निर्देशों की अनदेखी करने के उल्लंघन में तत्कालीन सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अलीगढ़  को भी निलंबित कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ntv national news