सूबे में पंजाबी यूनिवर्सिटी खोले जाने को लेकर प्रभारी मंत्री को ज्ञापन
मेरठ। सूबे में पंजाबी यूनिवर्सिटी खोले जाने की मांग को लेकर शहर के प्रबुद्ध नागरिकों का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को जिले के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह से मिला तथा उन्हे इस संबंध में एक मांगपत्र दिया।
सामाजिक कार्यकर्ता सरबजीत सिंह कपूर, खालसा हैल्प फाउंडेशन के चेयरमैन हरप्रीत सिंह मान, तंसीर अहमद आदि ने प्रभारी मंत्री से मुलाकात करते हुए उनसे राज्य में पंजाबी यूनिवर्सिटी खोले जाने तथा राज्य विवि में पंजाबी भाषा का विभाग खोले जाने की मांग को प्रमुखता से उठाया।