साईं बगिया मंदिर से निकाली शोभायात्रा
मेरठ। पुराना के ब्लॉक शास्त्री नगर स्थित साईं बगिया मंदिर की 16वीं वार्षिक स्थापना यात्रा शास्त्री नगर क्षेत्र में धूमधाम के साथ निकाली गई। बैंड बाजों के साथ गणेश जी, मां दुर्गा, मां काली, खाटू श्याम जी, भैरव बाबा डोले पर विराजमान हुए।
शोभायात्रा में राधा कृष्ण हनुमान जी काली मां वह अगोरी बाबा की सुंदर झांकी प्रस्तुति कि गई।