वेंकटेश्वरा वल्र्ड स्कूल में ओरियंटेशन प्रोग्राम का आयोजन
मेरठ। बाईपास स्थित वेंकटेश्वरा वल्र्ड स्कूल में ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य अभिभावको को र्नइ शिक्षण प्रकियाओं तथा को-करिकुलर गतिविधियो से अवगत करवाना था।
कार्यक्रम के दौरान स्कूल की चेयरपर्सन डा0 अंजुल गिरी ने विद्यालय के नियम, नई शिक्षण पद्यति और आने वाले सत्र 2023-24 मेंविद्यालय में नई सिखाई जाने वाले भाषा जापानी लैंग्वेज के विषय में जानकारी दी साथ ही कहा कि बचपन से ही हर बच्चे के जीवन में नई उमंगें एवं नई ऊँचाइयाँ आकार लेना शुरू कर देती हैं। स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती संजया वालिया ने भी शिक्षण विधि और स्कूल में उपलब्ध सभी सुविधाओं के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के आयोजन में कोआर्डिनेटर चारु डुडेजा, प्रीती बंसल, शैली तिवारी, शिवाली पाठक, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि भी थे।