फरमानी नाज का नया गाना, सोशल मीडिया पर छाया ‘बागेश्वर धाम की जय’, पहले भी कई गीत प्रस्तुत कर चुकीं गायिका

मुजफ्फरनगर। लंबे समय से सुर्खियों में आए और श्रद्धालुओं की आस्था के केंद्र बागेश्वर धाम पर भजन तैयार किया गया है। लोक गायिका फरमानी नाज ने बागेश्वर धाम की जय नाम से भजन गाया है। साथ ही इस गीत को अपने यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज किया है।

बागेश्वर धाम के संचालक धीरेंद्र शास्त्री ने कहा था कि वह धाम के जरिए सनातन धर्म को आगे बढ़ा रहे हैं। यह भी दावा रहा है कि किसी के मन में क्या चल रहा है, यह वो पहले से ही भांप लेते हैं। इसे लेकर देशभर में चर्चा रही।

भजन पर बनी रील हो रही है हिट
भजन पर श्रद्धालुओं ने रील बनानी शुरू कर दी है। इन्हें बेहद अच्छा रेस्पांस मिला है। कई रील अब तक करोड़ों दर्शक देख चुके हैं।

हनुमान जी की महिमा का गुणगान
प्रोड्यूसर राहुल मुल्हेड़ा का कहना है कि भजन में भगवान हनुमान जी का गुणगान किया गया है।

इससे पहले भी फरमानी कई हिट भजन प्रस्तुत कर चुकी हैं। आने वाले समय में भी उनका यह प्रयास जारी रहेगा कि अच्छी रचनाएं लोगों तक पहुंचाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ntv national news