लोकसभा में सांसद ने आनलाइन जुआ खेलने का मामला उठाया
मेरठ। भाजपा सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने बुधवार को लोकसभा में प्रशनकाल के दौरान ऑन लाइन जुआ खेलने का मामला उठाते हुए कहा कि ऑनलाइन जुआ खेले जाने के कारण पैसा गंवाने के पश्चात कंपनियों द्वारा परेशान किये जाने के बाद उत्पन्न स्थिति के परिणाम स्वरूप होने वाली आत्महत्याओं तथा इस प्रकार के अवैध कृत्य में शामिल कंपनियों के विरूद्ध कार्यवाही की बात को कहा।