महाशिवरात्रि को लेकर आज से रूट डायवर्जन, संभलकर निकलें, पढ़ें पश्चिमी यूपी की ताजा खबरें
मेरठ। मेरठ में महाशिवरात्रि को लेकर यातायात पुलिस द्वारा शुक्रवार रात 12 बजे से रूट डायवर्जन किया जाएगा। बताया गया कि शुक्रवार रात 12 बजे से लेकर शनिवार रात 12 बजे तक रूट डायवर्ट रहेगा। सभी प्वाइंटों पर यातायात पुलिस की भी तैनाती कर दी है। जो भी नियमों का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं दूसरी ओर सुरक्षा का प्लान भी तैयार कर लिया गया है। सभी पुलिसकर्मियों की देर रात ड्यूटी भी लगा दी जाएगी। साथ ही ड्रोन से निगरानी की जाएगी।
– मिलिट्री अस्पताल की तरफ से नैंसी चौराहे की ओर जाने वाला यातायात मिलिट्री अस्पताल से भूसा मंडी से वेस्ट एंड रोड से हनुमान चौक से नैंसी चौराहे की तरफ जाएगा।
– नैंसी चौराहे से मिलिट्री अस्पताल की तरफ जाने वाला यातायात हनुमान चौक से बालाजी मंदिर वेस्ट एंड रोड होते हुए भूसा मंडी से मिलिट्री अस्पताल जाएगा।
– मंदिर पर आने वाले श्रद्धालुओं की गाडियां ए.एम.सी. आफिसर्स मैस से पहले ही दाहिनी तरफ स्थित ग्राउंड में पार्क होंगी।
– बालाजी मंदिर से औघडनाथ मंदिर, नैंसी चौराहे से औघड़नाथ मंदिर, ए.एम.सी. आफिसर्स मैस से औघड़नाथ मंदिर की तरफ वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
एटीएस और आरएएफ की लगाई गई है ड्यूटी
महाशिवरात्रि पर कांवड़ियों के साथ अन्य श्रद्धालु भी सुबह से ही जलाभिषेक करने के लिए पहुंचने लगते हैं। एसपी सिटी पीयूष ने बताया कि मंदिर से दो सौ मीटर की दूरी पर हर तरफ बैरिकेडिंग कर दी जाएगी। उससे आगे सिर्फ पैदल ही जा सकेंगे। सुरक्षा के लिहाज से दो कपंनी पीएसी, एक कंपनी आरएएफ के साथ ही, तीन सीओ, 10 इंस्पेक्टर, चार थाना प्रभारी, 25 दारोगा, 150 पुरुष सिपाही, 50 महिला सिपाही के साथ ही सादे कपड़ों में भी बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को लगाया गया है। सुबह चार बजे से ड्यूटी शुरू हो जाएगी, जो रात में मंदिर के बंद होने तक दो शिफ्ट में चलेगी। एटीएस की टीम भी आएगी। ड्रोन से निगरानी भी की जाएगी।
महाशिवरात्रि पर औघड़नाथ मंदिर में आने वाले कांवड़ियों और शिवभक्तों की भीड़ को देखते हुए रूट डायवर्जन किया गया है। शुक्रवार रात को 12 बजे से शनिवार रात 12 बजे तक रूट डायवर्ट रहेगा। – जितेंद्र श्रीवास्तव, एसपी यातायात, मेरठ