बदला अंदाज : वेलेंटाइन डे पर हनीप्रीत ने काटा केक, डेरा प्रमुख का हाथ पकड़ बोली- जिंदगी इतनी..

बागपत। दस लाख फॉलोअर होने की खुशी में हनीप्रीत ने वेलेंटाइन डे पर केक काटा। हनीप्रीत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लाईव आकर डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह राम रहीम का हाथ पकड़कर केक काटा और बोली जिंदगी न होती इतनी खूबसूरत अगर आप न मिलते। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। राम रहीम व हनीप्रीत डेरे में रहकर समय समय पर यूट्यूब अकाउंट पर ऑनलाइन होकर शाही अंदाज में मोर पंखी लेकर गुरुकुल कर साध संगत को मानवता भलाई के कार्य करने, नशा छुड़वाने व गुरुमंत्र भी देते हैं। इस दौरान हनीप्रीत बिल्कुल बदले अंदाज में नजर आ रही हैं। इससे पहले हनीप्रीन को बाबा राम रहीम ने पैरोल के दौरान नया नाम भी दिया। मंगलवार को वेलेंटाइन डे के दिन फिर से फॉलोअर्स के साथ ऑनलाइन आकर केक काटा। हालांकि इस दौरान हनीप्रीत बिल्कुल बदले अंदाज में नजर आई। आगे तस्वीरों में देखें कैसे 40 दिन के पैरोल पर डेरा प्रमुख के साथ वक्त गुजार रही हैं हनीप्रीत।

रोहतक की सुनारिया जेल में दुष्कर्म व हत्या के मामले में उम्र कैद की सजा काट रहा डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह राम रहीम तीसरी बार 40 दिन का पैरोल लेकर बरनावा के डेरा सच्चा सौदा आश्रम में आया हुआ है। उसके साथ उसकी मुहंबोली बेटी हनीप्रीत व परिवार के सदस्य भी है।

हनीप्रीत ने अपने इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन लाईव आकर राम रहीम का हाथ पकड़कर केक काटा है। इसके बाद राम रहीम ने हनीप्रीत को केक खिलाया और सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया। इस दौरान हनीप्रति बोल रही हैं- किस तरह करूं शुक्रिया अल्फाज नही होते, जिंदगी नही होती इतनी खूबसूरत अगर पापा आप न मिलते, पापा हम आपकी शिक्षाओं पर ऐसे ही चलते रहें, फक्र मुझे होता है, आपकी रहमत पर, लोग जब मुझे बेटी आपकी कहते हैं।

रूहानी दीदी का दिया नाम
इससे पूर्व पैरोल पर आश्रम में गुरुगद्दी के सवाल को लेकर राम रहीम ने कहा था कि हम थे, हम है, हम ही रहेंगे। यहां बाबा राम रहीम ने हनीप्रीत को रूहानी दीदी का पद भी दिया था। हनीप्रीत अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं।

बता दें कि पिछली बार पैरोल से वापस जेल जाने से पहले राम रहीम ने मोबाइल चैट पर तीसरा दो मिनट 36 सेकेंड का गाना ‘चैट पर चैट-दिन रात चैट, वीडियो गेम खेल बैठ-बैठ’ सॉन्ग लांच किया था। सॉन्ग में वह युवाओं के साथ डांस भी करते दिखाई दिया। इस दौरान बाबा राम रहीम के साथ हनीप्रीत भी नजर आईं थी। इसके बाद दोनों ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर अपना संदेश दिया। तीसरी बार पैरोल पर भी दोनों सोशल मीडिया पर लाइव आते रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ntv national news