नेहा सिंह राठौर ने भेजा 7 सवालों का जवाब, अब कानून देहात पुलिस ने साध लीं चुप्पी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात की पुलिस ने लोक गीत गायिका नेहा सिंह राठौर को एक नोटिस भेजकर उनसे गाए हुए गाने का जवाब मांगा था. जवाब 3 दिन के अंदर मांगा गया था. अब पुलिस को नेहा का जवाब मिला चुका है. अगले कदम के लिए कानपुर देहात की पुलिस अब उच्चअधिकारियों के आदेश का इंतजार कर रही है. वहीं, इस मामले में जिला पुलिस के आला अधिकारियों ने फिलहाल चुप्पी साध ली है.

दरअसल, कानपुर देहात स्थित रूरा थाना इलाके के मड़ौली गांव में 13 फरवरी को अतिक्रमण हटाने के दौरान मां-बेटी की जलकर हुई मौत मामले में लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने बुलडोजर और जिलाधिकारी पर सवाल खड़े करते हुए ‘यूपी में का बा’ सीजन-2 गीत गाकर सरकार को घेरने की कोशिश की थी.

मामले में कानपुर देहात के अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने 160 सीआरपीसी के तहत नोटिस भेजकर नेहा सिंह राठौर से 7 सवालों का जवाब 3 दिन के अंदर मांगा था. यह नोटिस उनके ससुराल अंबेडकरनगर और दिल्ली स्थित घर (जहां पर वह अपने पति हिमांशु के साथ रहती हैं) पर अकबरपुर पुलिस ने जाकर दिया था.

कानपुर देहात पुलिस की ओर से दिए गए नोटिस का जवाब 3 दिन में नहीं दिया गया था. नेहा सिंह राठौर के पति हिमांशु ने नोटिस का जवाब स्पीड पोस्ट से भेजने की बात कही थी. पुलिस सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार, नेहा सिंह राठौर को दिए गए नोटिस का जवाब मिल चुका है.

इस मामले में अकबरपुर कोतवाल प्रमोद कुमार शुक्ला का कहना है कि उन्हें अभी यह जानकारी नहीं हुई है कि नोटिस का जवाब दिया गया है. इस मामले में कानपुर देहात के एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति का कहना है कि अभी इस पर कुछ नहीं कहेंगे. उच्चधिकारियों के निर्देश पर आगे की जानकारी दी जाएगी. शुरू में जिस फुर्ती के साथ पुलिस ने तेजी दिखाई थी, अब चुप्पी साध ली है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ntv national news