Gurmeet Ram Rahim : डेरा प्रमुख ने हरियाणवी में लांच किया New Song, साध संगत कर रही खूब पसंद

बागपत। डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह राम रहीम ने अपना पांचवां सॉन्ग हरियाणवी में लांच किया है। उसके इस सॉन्ग को साध संगत खूब पसंद कर रही है।

बरनावा के डेरा सच्चा सौदा आश्रम में 40 दिन का पैरोल काट रहा डेरा प्रमुख ने इस बार हरियाणवी में सॉन्ग ‘आशीर्वाद मांओं’ लांच किया है। सॉन्ग में डेरा प्रमुख शहर व गांवों के सरपंच और गणमान्यजनों से आह्वान कर रहा है कि वो नशे से मर रहे नौजवानों को नशों से बचाकर उनकी मांओं से आशीर्वाद प्राप्त करें।  

बता दें कि चार मिनट और 35 सेकेंड के इस सॉन्ग में डेरा प्रमुख बता रहा है कि आज हर गांव, शहर व नुक्कड़ मोहल्ले में लड़कों के साथ-साथ लड़कियां भी नशे में डूबी हुई हैं और मौत के आगोश में जा रही हैं। सॉन्ग में वह हरियाणवी पगड़ी पहनकर कह रहा है कि किसी भी धर्म में नशा करने को नहीं कहा गया है। लेकिन फिर भी नशा बढ़ता जा रहा है, इसलिए नशा बेचने वालों का पीछा करो और पहरा लगाकर इसको रोक दो और हरियाणवी पगड़ी की लाज रख लो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ntv national news