वक्फ बोर्ड की तर्ज पर हिंदू धर्म का बोर्ड बनाया जाए, जयपुर मैं ब्राह्मण महापंचायत में उठी मांग
जयपुर। राजस्थान में इस साल विधानसभा चुनाव होना है. चुनावी साल में हर समाज, हर वर्ग अपनी-अपनी ताकत दिखा रहा है. इसी बीच जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में ब्राह्मण महापंचायत का आयोजन किया गया. इसमें ब्राह्मण समाज के संत-महंत के आलावा कई नेता देशभर से ब्राह्मण समाज के लोग एकत्र हुए. इस सम्मेलन में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी शामिल हुए. उन्होंने कहा कि हमें राजस्थान को एक नया भविष्य देना है।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भगवान परशुराम पर डाक टिकट जारी कर कहा कि ऐसा संभव होना आपकी एकता का प्रतीक हैं. जो एकता आज आपने दिखाई, इसे हमेशा ऐसे ही बनाए रखना हैं. आप लोग धर्म को धारण करने वाले हो. वैष्णव ने कहा कि 10 साल पहले राजस्थान को 600 करोड़ रुपये का अनुदान दिया गया था, लेकिन इस बार राज्य को 9,532 करोड़ रुपये का अनुदान मिला है।
वैष्णव ने कहा कि आबू रोड, अजमेर, अलवर, असलपुर, जोबनेर, बालोतरा, बांदीकुई, चित्तौड़गढ़ और दौसा सहित अन्य जगहों पर विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन बनाए जाएंगे. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, अजय भट्ट और बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री भी वर्चुअली महापंचायत से जुड़े।
कार्यक्रम में विप्र सेना ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (EWS) के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण को बढ़ाकर 14 प्रतिशत करने, पुजारियों पर दुर्व्यवहार और हमले को गैर-जमानती अपराध बनाने और मंदिर की भूमि से अतिक्रमण हटाने जैसी कई मांगें उठाईं।
भाजपा के राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवारी ने कहा कि वक्फ बोर्ड की तर्ज पर हिंदू धर्म का बोर्ड बनाया जाना चाहिए. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि ब्राह्मण सशक्त होगा तो देश मजबूत होगा. उन्होंने समुदाय के लोगों से ब्राह्मण समुदाय के जरूरतमंद लोगों की मदद करने का भी आह्वान किया. वहीं, कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और भाजपा को 30-30 ब्राह्मण नेताओं को टिकट देना चाहिए।