Rajouri Encounter : रक्षामंत्री राजनाथ सिंह राजोरी पहुंचे, एलओसी-आईबी समेत सैन्य अभियानों की करेंगे समीक्षा
जम्मू। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे के साथ सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए जम्मू कश्मीर पहुंच गए हैं। उनका जम्मू हवाई अड्डे पर एलजी मनोज सिन्हा, उत्तरी कमान प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी ने आगवानी की। इसके बाद वह सीधे राजोरी के पहुंचे। रक्षा मंत्री ने राजोरी स्थित सैना के डिवीजन मुख्यालय में जवानों से मुलाकात कर उनका हाल जाना।
सूत्रों के मुताबिक रक्षा मंत्री आईबी और एलओसी के अलावा राजोरी-पुंछ में हुए हमलों के बारे में विस्तार से जानेंगे। उन्हें कश्मीर समेत जम्मू संभाग में चल रहे सैन्य ऑपरेशनों के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। एक पखवाड़े के भीतर राजोरी और पुंछ में दस जवान शहीद हो चुके हैं।
इस इलाके में लगातार आतंकियों के मौजूद होने की सूचना है। जी 20 शिखर सम्मेलन की तैयारियों के बीच और राजोरी में चल रहे ऑपरेशन के दौरान रक्षामंत्री का यह दौरा अहम माना जा रहा है। उधर राजोरी के केसरी हिल इलाके में जारी सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है जबकि अन्य के जख्मी होने की सूचना है।
आतंकी के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए है। मौके पर उत्तरी कमान प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी पहुंचे हुए है। वह पूरे ऑपरेशन की कमान संभाले हुए हैं। एक अधिकारी ने बताया कि मारे गए आतंकी के पास से एक एके 56, चार मैगजीन, एके 56 के राउंड, एक पिस्टल, तीन ग्रेनेड बरामद किए गए हैं।
उसकी पहचान की जा रही है। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जम्मू में राजोरी मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद सभी के पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव भेजे गए।