मेरठ में कोरोना : सिंगापुर से लौटे अधिकारी को हुई Corona की पुष्टि, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

मेरठ। सिंगापुर से लौटे 42 वर्षीय एक सरकारी अधिकारी को कोरोना की पुष्टि हुई है। वह मेरठ के शास्त्री नगर के रहने वाले हैं। बताया गया कि वह सिंगापुर गए हुए थे।

10 फरवरी को वापस लौटे तो उन्हें खांसी, जुकाम और बुखार की शिकायत थी। उन्होंने निजी लैब में जांच कराई तो उसमें कोरोना कि पुष्टि हुई है। सैंपल जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए लखनऊ केजीएमयू भेज दिया गया है। जिले में करीब चार माह बाद कोरोना का कोई मरीज मिला है। इनके परिवार के अन्य चार सदस्यों की भी कोरोना की जांच कराई जाएगी। स्वास्थ्य विभाग बुधवार को सैंपल लेगा।

वहीं इतने दिन बाद कोरोना का कोई मरीज मिलने पर स्वास्थ विभाग में खलबली मची है। हालांकि सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन का कहना है कि मौसम में बदलाव हो रहा है। हो सकता है कि ऐसे में कुछ मरीज मिल जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ntv national news