अस्पताल में बच्ची की मौत तोड़फोड़

मेरठ। हापुड़ रोड स्थित अपेक्स हॉस्पिटल में 6 वर्षीय बच्चे की मौत पर परिजनों ने तोड़फोड़ कर दी। मारपीट के दौरान स्टाफ अस्पताल छोड़कर भाग गया. भीड़ को देखकर मेडिकल स्टोर का स्टाफ भी शीशे तोड़कर छत के रास्ते से भागा. पुलिस ने परिवार के लोगों को शांत किया।

लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के किदवई नगर निवासी इरफान की 6 वर्षीय बेटी हिदायत मंगलवार को बीमार हो गई थी। परिजनों ने हिदायत को हापुर रोड स्थित अपेक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया था. बुधवार की शाम हिदायत को कंपाउंड ने इंजेक्शन लगाया दिया. उसके चंद मिनट बाद ही उसकी मौत हो गई।

परिजनों ने आरोप लगाया कि गलत इंजेक्शन लगने से बच्ची की मौत हुई है. परिवार के लोगों ने हंगामा करते हुए स्टाफ के साथ मारपीट शुरू कर दी. आक्रोशित लोगों ने अस्पताल में तोड़फोड़ कर दी. उसके बाद स्टॉप मौके से इंजेक्शन उठा कर भाग गया. सूचना के बाद नौचंदी पुलिस पर मौके पर पहुंची. इंस्पैक्टर उपेंद्र यादव ने कहा कि परिजनों की तरफ से तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ntv national news