याकूब के भतीजे समेत पांच के खिलाफ मुकदमा, पड़ोसी के साथ मारपीट कर दी थी जान से मारने की धमकी

मेरठ। पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी के भतीजे अलीम और धेवते समीर सहित पांच लोगों के खिलाफ कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज हो गया है। आरोप है कि नामजद पांचों आरोपियों ने पड़ोसी अरशद के भाई मोहसिन के साथ मारपीट की और फिर उसको जान से मारने की धमकी देकर आए थे। 

कोतवाली थाना क्षेत्र के सराय बहरीन में याकूब कुरैशी की बेटी आसमां का बेटा समीर उधार के 20 लाख रुपये मांगने के लिए पड़ोसी अरशद के घर पर गया था। जहां पर अरशद के भाई मोहसिन से उनका विवाद हो गया। 

आरोप है कि समीर ने अपने मामा अलीम और अन्य साथियों को बुलाकर पड़ोसी के साथ मारपीट कर दी और जान से मारने की धमकी देकर वहां से आ गए। पड़ोसियों ने सोहराब गेट पुलिस चौकी पर शुक्रवार देर रात हंगामा किया। तब जाकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ntv national news