बिग बॉस कंटेस्टंट अर्चना गौतम के लिए समर्थकों ने अभियान चलाकर मांगे वोट, पिता ने की ये अपील
बिग बॉस सीजन 16’ कंटेस्टेंट अर्चना गौतम के समर्थन में मेरठ की जनता जुट गई है। ‘बिग बॉस 16’ का फिनाले वीक शुरू हो चुका है और अब जल्द ही इस सीजन का विनर मिल जाएगा। मेरठ निवासी अर्चना गौतम भी शो में फाइनलिस्ट के तौर पर पहुंच चुकी हैं। वहीं उनके परिजनों और समर्थकों द्वारा उनकी जीत के लिए जगह-जगह विशेष अभियान चलाकर अर्चना को वोट करने की अपील की जा रही है। हाल ही में सूरजकुंड पार्क में जनता के हुजूम ने रैली निकालकर वोट फॉर अर्चना के नारे लगाए। शहर के परतापुर निवासी अभिनेत्री व मॉडल अर्चना गौतम के पिता गौतम बुद्ध ने लोगों से बेटी को जिताने की अपील की। उन्होंने बताया कि शो में बेटी ने खूब मेहनत की है। अर्चना शो के फिनाले में टॉप-5 में चुनी गईं। रविवार तक वोटिंग लाइन खुलेंगी। अधिक से अधिक वोट कर उसे शो में जिताने का प्रयास करना है।
`बिग बॉस 16´ का फिनाले वीक शुरू हो चुका है और जल्द ही इस सीजन का विजेता मिल जाएगा। सुंबुल तौकीर के एविक्ट होने के बाद शो में टॉप छह कंटेस्टेंट बचे हैं और अब एक इस हफ्ते एक और एलिमिनेशन होगा। ऐसे में इस हफ्ते के अंत तक शो के पांच फाइनलिस्ट मिल जाएंगे। लेकिन उससे पहले ढेर सारा ड्रामा देखने को मिलेगा। इस हफ्ते आखिरी राशन टास्क में घरवालों के बीच खूब बवाल होगा। एक ओर शालीन और शिव की बहस होगी, तो अर्चना गौतम पर भी घरवालों का गुस्सा फूटेगा।
बिग बॉस सीजन 16 में इस बार उत्तर प्रदेश के मेरठ की अर्चना गौतम भी शामिल हैं। एक तरफ जहां अर्चना के घर में टिके रहने पर संशय बन रहा था वहीं बिग बॉस हाउस में अर्चना ने दो सप्ताह के भीतर ही अपने कदम जमा लिए। घर में अर्चना फाइनल में जगह बनाने तक बाकी कंटेस्टंट्स का बेबाकी से समाना कर रही हैं। बता दें कि देश की जनता को अर्चना काफी रियल लग रही हैं। बाहर उन्हें बहुत पसंद किया जा रहा है।
एक टॉस्क के दौरान अभिनेता शेखर सुमन बिग बॉस के घर में आए थे। इसी बीच शेखर ने अर्चना की तारीफ करते हुए कहा कि देश की जनता को आप बहुत अच्छी लग रही हो। लोगों ने उन्हें एंटरटेनमेंट क्वीन का खिताब दे दिया है। जनता उनको पहले से ही एक फाइनलिस्ट के रुप में देख रही थी।
चंद ही दिनों में अर्चना घर के अंदर और बाहर सबकी फेवरेट बन गईं। मेरठ के परतापुर निवासी अर्चना गौतम ने कुछ साल पहले मेरठ से मॉडलिंग की शुरुआत की तो वह मिस यूपी चुनी गईं थी। उन्होंने 2012 में आईआईएमटी से बीजेएमसी का कोर्स किया। वह पत्रकार बनना चाहती थीं, लेकिन उनकी किस्मत में मॉडल बनना लिखा था।
अभिनेता सलमान खान ने भी उनकी तारीफ करते हुए उनको कहा कि वह अच्छा खेल रही हैं। बाकी कंटेस्टंट्स भी उनको अपना प्रतिनिधि मानते हैं। अर्चना बिग बॉस हाउस में हर दिन मेरठ का नाम रोशन कर रही हैं। वह कहती हैं मेरठ वाले किसी से कम नहीं हैं। वह मेरठ से हैं इसपर उन्हें गर्व है।
बिग बॉस ने उनको एक टॉस्क भी दिया जिसे जीत कर अर्चना ने एक विशेष तोहफा पाया। बिग बॉस के घर में उनके काफी दोस्त भी बन गए है जिनका साथ अर्चना दिल से देती हैं। घर में उनका सिल बट्टा भी काफी मशहूर हो गया था। घर में उनकी यह शालीनता और दबंग कैरेक्टर और मेरठ की भाषा बाहर की जनता को लुभाता रहा है। लोगों का मानना है कि अर्चना काफी जमीन से जुड़ी इंसान हैं। वह अपनी भाषा पर गर्व करती हैं।
बता दें कि शो से पहले अर्चना बॉलीवुड में काम कर चुकी हैं। पत्रकारिता की स्टूडेंट रही हैं और चुनाव में भी उतर चुकी हैं। हालांकि उन्हें चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा था लेकिन इस दौरान वह कई बार विवादों में भी रहीं।