709ए मेरठ गढ़ हाईवे चौड़ीकरण को हॉट मिक्स प्लांट तैयार

मेरठ। मेरठ गढ़ हाईवे 709ए के चौड़ीकरण के लिए हर स्तर पर कार्य तेज करने पर जोर दिया जा रहा है।

अब हाईवे किनारे स्थित गांव रछोती में नया हॉट मिक्स प्लांट लगाया है। प्लांट लगाने से गांव हसनपुर कलां को पार करने के लिए बनाए जाने वाले करीब 4 किलोमीटर लंबे बाईपास का निर्माण तेजी से पूरा होगा। हाईवे की मूल सड़क का निर्माण शुरू कर दिया गया है।

मेरठ से गढ़ के बीच करीब 50 किलोमीटर लंबी हाईवे 709a के चौड़ीकरण कर निर्माण करने का कार्य 2023 के मध्य पूरा कभी किया जाना है था। विभिन्न कारणों के चलते निर्माण कार्य 16 माह देरी से शुरू किया गया है। अब शासन स्तर से निगरानी के कारण चौड़ीकरण तेजी से पूरा करने और वर्ष 2024 के मध्य तक पूर्ण निर्माण करने पर जोर है।

इसके लिए मऊखास व किठौर के साथ अब गांव रछोटी में नया हॉट गांव हसनपुर कलां को पार कर मछरा रोड तक बनने वाले करीब 4 किलोमीटर लंबे बाईपास का निर्माण तेजी से होगा।

अवरोध हटाने पर जोर

हाईवे के चौड़ीकरण के लिए किनारे की जमीन का अधिग्रहण किया गया। साथ ही स्थाई भवनों को हटाने का कार्य भी 90% तक पूर्ण हो चुका है। जमीन के कुछ टुकड़ों पर कब्जा मिलने को लेकर विवाद है। ऐसे ही किनारे से विद्युत पोल भी हटाई नहीं जा सके हैं। नलकूप भी बाईपास निर्माण की राह में बंधक बन रहे हैं। अवरोध को हटाने के लिए एनएचएआई ने डीएम को पत्र लिखा है।

मेरठ गढ़ हाईवे 709a के चौड़ीकरण के लिए जरूरी अधिकांश जमीन का अधिग्रहण कर कब्जा एनएचआई को दे दिया गया है। निर्माण शुरू करने को लेकर कहीं कोई दिक्कत नहीं है। किनारे के अवरोध हटाए जा चुके है। विद्युत लाइन शिफ्ट करने का कार्य भी किया जा रहा है।

सुल्तान अशरफ सिद्दीकी, एडीएम एलए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ntv national news