साउथ कोरिया की दो लड़कियों पर लगा ईसाई धर्म अपनाने के दबाव बनाने का आरोप, CCSU में जमकर हंगामा

मेरठ में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में शनिवार को उस समय खलबली मच गई, जब साउथ कोरिया की दो लड़कियां कैंपस में पहुंची। दोनों लड़कियों पर आरोप है कि वह छात्रों को ईसाई धर्म अपनाने का दबाव आ रही थीं।

वहीं विश्वविद्यालय के छात्रों ने हंगामा किया तो मेडिकल और सिविल लाइन थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस दोनों छात्राओं को थाने ले आई। अभी उनसे पूछकर चल रही है।

एसपी सिटी पीयूष सिंह का कहना है कि सीओ सिविल लाइन और कार्यवाहक थाना प्रभारी मेडिकल से रिपोर्ट ली जा रही है। प्राथमिक जांच में अभी यह कहीं स्पष्ट नहीं हुआ कि दोनों छात्राएं किसी पर ईसाई धर्म अपनाने का दबाव बना रही थी।

पता करने पर दोनों छात्राओं ने बताया कि वह पढ़ाई से संबंधित जानकारी लेने के लिए विश्वविद्यालय में आई थी। उनका कोई गलत मकसद नहीं था। जानकारी लगने पर एलआईयू की टीम मौके पर पहुंची और छानबीन करने में जुटी हुई है कि मकसद क्या था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ntv national news