जोशीमठ आपदा प्रभावितो के लिए वेंक्टेश्वरा समूह की ने की सराहनीय पहल, सीएम पुष्कर सिंह धामी को सौंपा 25 लाख रूपये का चैक
मेरठ। वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डाॅ0 सुधीर गिरि ने उत्तराखण्ड के जोशीमठ में भू धॅसाव के कारण आयी प्राकृतिक आपदा के पीड़ितो के पुर्नावास एवं शिक्षा के लिए स्वेच्छा से आगे बढ़ते हुए राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलकर उनको 25 लाख रुपये की आर्थिक मदद का चैक सौंपा।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डाॅ0 सुधीर गिरि के इस सामाजिक प्रयास की मुक्त कण्ठ से प्रशंसा की।
डाॅ0 गिरि के इस प्रयास की उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, उत्तराखण्ड के चीफ सेकरेट्री एसएस संधू, उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ0 घन सिंह रावत, मेरठ के चिकित्सक डाॅ0 नीरजकाम्बोज, वरिष्ठ पत्रकार सम्पादक डाॅ0 ललित भारद्वाज, डाॅ0 सुनील जिन्दल, अध्यन स्कूल से संजय अग्रवाल, वेंक्टेश्वरा के सीईओ अजय श्रीवास्तव, प्रतिकुलाधिपति डा.राजीव त्यागी, प्रभारी कुलपति डाॅ0 राकेश यादव, कुलसचिव डाॅ0 पीयूष पाण्डेय, मेरठ परिसर निदेशक डाॅ0 प्रताप सिंह, अलका सिंह,सीएफओ विकास भाटिया, ब्रजपाल सिंह, दीपक कुमार, अरूण गोस्वामी, एसएस बघेल एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि ने सराहना करते हुए उन्हे बधाई दी।